कर्नाटक के बेलगावी ज़िले में एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने उनके सास-ससुर और पति को गिरफ़्तार किया है. आरोप है कि संतान न होने की वजह से ससुरालवालों ने महिला की निर्मम हत्या कर दी. इस मामले में पति की भूमिका की भी जाँच की जा रही है.
लेकिन जांच में इस अपराध को अंजाम देने के लिए अपनाया गया जो तरीका सामने आया है उसने महिला एक्टिविस्टों और पुलिस अधिकारियों को भी हैरान कर दिया है.
आरोप है कि शनिवार को 34 साल की रेणुका संतोष होनाकांडे को उनकी सास जयंती होनाकांडे और ससुर कमन्ना होनाकांडे ने मोटरसाइकिल पर अपने साथ ले जाने के लिए बुलाया था.
मामले में शुरुआत में लगा कि रेणुका की मौत मोटरसाइकिल एक्सीडेंट के कारण अथणी तालुका के पास स्थित मलबाडी गांव में हुई है. ये जगह महाराष्ट्र के सांगली ज़िले से क़रीब दो घंटे की दूरी पर है.
लेकिन शुरुआती पुलिस जांच में सामने आया है कि रेणुका को उनके सुसरालवालों ने मोटरसाइकिल से धक्का देकर गिरा दिया था. जब वह नीचे गिरीं तो उनके सिर पर पत्थर मारा गया और साड़ी से गला घोंट दिया गया.
ऐसा इसलिए किया गया ताकि ये एक सड़क दुर्घटना लगे. इन दोनों बुज़ुर्गों की उम्र 64 और 62 साल है. इसके बाद बुज़ुर्ग दंपत्ति ने रेणुका की साड़ी को मोटरसाइकिल के पिछले पहिए से बांध दिया और क़रीब 120 फीट तक उसे घसीटा.
पति की क्या भूमिका थी?

बेलगावी पुलिस के अनुसार, “बुज़ुर्ग दंपत्ति को हत्या के मामले में गिरफ़्तार कर लिया गया और रेणुका के पति संतोष होनाकांडे को भी कस्टडी में ले लिया गया है. हालांकि वो क्राइम सीन पर मौजूद नहीं थे.”
“पत्नी की हत्या की साज़िश में उनकी (संतोष होनाकांडे) की भूमिका की जांच की जा रही है. उन्हें दहेज निषेध अधिनियम के तहत गिरफ़्तार किया गया है. संतोष ने पत्नी के परिवार से दहेज के रूप में पांच लाख रुपये की मांग की थी और इसमें से पिछले महीने ही उन्हें पचास हज़ार रुपये मिले थे.”
अधिकारी ने बताया कि संतोष पुणे में स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते हैं. अधिकारियों ने कहा, “ऐसा नहीं था कि वह (महिला) कम पढ़ी लिखी थी. उनकी पत्नी बीएमएस डिग्री के साथ डॉक्टर थीं.”
एसपी ने बताया कि महिला को संतान न होने के कारण उनकी हत्या की गई.
एसपी ने कहा, “संतोष ने दूसरी महिला से भी शादी की हुई है और वो गर्भवती हैं.”
Leave a Reply